UPSSSC vacancy 2021
UPSSSC भर्ती 2021 notification आ चुका है.यूपीएसएसएससी) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है…. समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है…पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना आयोग की वेबसाट http://upsssc.gov.in पर देख सकते हैं…..
यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के लिए आयोग की परिधि में आने वाले सभी पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होना अनिवार्यतः है..इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा..द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल उन्हीं पदों पर चयन के लिए मान्य होगी जिनके लिए भविष्य में विज्ञापन निकाला जाएगा…
अर्हता परीक्षा इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ली जाएगी कि इसके माध्यम से अभ्यर्थियों की स्मरण शक्ति का परीक्षण किया जा सके…aspirant की तर्क एवं तर्कशक्ति, उसकी समझ व विवेचना क्षमता का भी परीक्षण किया जा सके...UPSSSC exam से अभ्यर्थियों की उन क्षमताओं का आंकलन किया जाएा जो सामान्यत: समूह ग के शासकीय कर्मचारियों के लिए जरूरी होती है…
चयन प्रक्रिया..आयोग ने दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है…आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रीलिमिनरी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थिंयों को मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा..
पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटे की होगी…100 सवालों का प्रश्नपत्र होगा और प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग है.
UPSSSC भर्ती में क्या पूछा जायेगा? UPSSSC Syllabus 2021
भारतीय इतिहास अंक – पांच
सिंधु घाटी की सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध धर्म गौतम बुद्ध की जीवनी व शिक्षाएं, जैन धर्म- महावीर की जीवनी व शिक्षाएं, मौर्य वंश सम्राट अशोक, गुप्त वंश समुद्र गुप्त व चंद्र गुप्त द्वितीय, हर्षवर्द्धन, राजपूत काल, सल्तनत काल, मुगल साम्राज्य, मरठा, ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, ब्रिटिश राज का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन अंक- पांच
स्वाधीनता आंदोलन के प्रारंभिक वर्ष, स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन: महात्मा गांधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका, क्रांतिकारी आंदोनल और उग्र राष्ट्रवाद का उदय, विधायी संशोधन और ब्रिटिश इंडिया एक्ट 1935, भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज व नेता जी सुभाष चंद्र बोस
भूगोल अंक – पांच
भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां तथा नदियों की घाटी, भूजल संसाधन, पर्वत, पहाड़ियां तथा हिमनद, मरूस्थल और शुष्ट क्षेत्र, वन, खनिज संसाधन, भारत एवं विश्व राजनैतिक भूगोल, जलवायु और मौसम, टाइम जोन, जनसंख्याकीय परिवर्तन तथा प्रवास
भारतीय अर्थव्यवस्था अंक- पांच
भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक), योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनाएं, मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र, हरित क्रांति, दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड, बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार, वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था, वर्ष 2014 के बाद आर्थिक सुधार, कृषि सुधार, ढांचागत सुधार, श्रम सुधार, आर्थिक सुधार व जीएसटी
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन अंक-पांच
भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संसदीय प्रणाली, संघीय प्रणाली, संघ एवं केंद्रशासित प्रदेश, केंद्र-राज्य संबंध, न्यायिक ढांचा सर्वोच्च न्यायलय, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएं
सामान्य विज्ञान अंक- पांच
प्रारंभिक भौतिक विज्ञान, प्रारंभिक रसायन विज्ञान व प्रारंभिक जीव विज्ञान
प्रारंभिक अंकगणित अंक- पांच
पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव, प्रतिशतता, साधारण अंकगणितीय समीकरण, वर्ग एवं वर्गमूल, घातांक एवं घात औसत
सामान्य हिंदी अंक-पांच
संधि, विलोम शब्द, पर्यावाची शब्द, वाक्यांशो के लिए एक शब्द, लिंग, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, मुहावरे-लोकोक्तियां, सामान्य अशुद्धियां, लेखक और रचनाएं (गद्य एवं पद्य)
सामान्य अंग्रेजी अंक-पांच
अंग्रेजी व्याकरण व अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
तर्क एवं तर्कशक्ति अंक-पांच
वृहत एवं लघु, क्रम एवं रैंकिंग, संबंध, समूह से भिन्न को अलग करना, कैलेंडर एवं घड़ी, कारण और प्रभाव, कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर), निगमनात्मक तर्क, कथन विश्लेषण एवं निर्णय
सामयिकी अंक-10
भारतीय एवं वैश्विक
सामान्य जागरूकता अंक-10
भारत के पड़ोसी देश, देश, राजधानी एवं मुद्रा, भारत के राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश, भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय दिवस, विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय, भारर्तीय पर्यटन स्थल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारत एवं विश्व के खेल, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक, पुरस्कार एवं विजेता, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचना एवं विश्लेषण-दो गद्यांश अंक 10
प्रत्येक पर पांच प्रश्न
ग्राफ की संख्या एवं विश्लेषण दो ग्राफ अंक 10
प्रत्येक पर पांच प्रश्न
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण दो तालिकाएं अंक-10
प्रत्येक पर पांच प्रश्न
अप्रैल या मई में परीक्षा की तैयारी
आयोग अप्रैल या मई में परीक्षा कराना चाहता है और परीक्षा में 25 से 30 लाख परीक्षार्थियों के बैठने का अनुमान लगाया जा रहा है…
महत्वपूर्ण खाली पदों का ब्योरा
– लेखपाल 7882
– बेसिक शिक्षा 1055
– माध्यमिक शिक्षा 500
– विभिन्न विभागों में लिपिक 7000
– लेखा परीक्षक 1303
– ग्राम्य विकास 1658
– परिवार कल्याण 9222
– बाल विकास पुष्टाहार 3448
– नगर निकाय 383
UPSSSC PET
UPSSSC PET की परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी UPSSSC द्वारा किया जाता है.. UPSSSC PET का लेवल ठीक ठाक है पर कॉम्पटीशन बहुत है क्योंकि लाखों छात्र बैठते हैं..
How to prepare UPSSSC PET 2021
UPSSSC preparation Strategy PET के लिए मेरे सुझाव निम्न हैं…
- UPSSSC PET के लिए notes जरूर बनायें..
- UPSSSC Pre Syllabus पर फोकस करें..
- लिख लिख कर अभ्यास करें..
- पहले थ्योरी पढ़ें और फिर MCQ सॉल्व करें..
- NCERT और UP बोर्ड की पुस्तकों को आधार मानकर तैयारी करें…
- UPSSSC previous year paper को सॉल्व कर उनका ट्रेंड अनालिसिस करें..
- ग्रुप में पढ़ें हुए पर to the point चर्चा करें..
- Mock test देते रहें ताकि आपका सही मूल्यांकन हो..
Best books for UPSSSC PET
UPSSSC PET preparation हेतु आप निम्न पुस्तकों का सहारा ले सकते हो…
- UPSSSC exam solved paper in hindi by youth competition times
- UPSSSC chapterwise solved paper by arihant publication..
- Lucient Gk guide
- MCQ arihant
- भारत का संविधान और लोक प्रशासन by arihant publication or NCERT
- भूगोल by NCERT
- भारतीय अर्थ व्यवस्था by प्रतियोगिता दर्पण विशेषांक
- इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन by युथ times एवं NCERT books
- Maths और mental ability by arihant या R. s. अग्रवाल
- Current affairs के लिए मासिक पत्रिका जैसे घटना चक्र या दर्पण
- सामान्य हिन्दी’ राघव प्रकाश या हरदेव बाहरी
- General english by B. k. Rastogi या कोई ग्रामर
- न्यूज़ पेपर
- गूगल या wilkipedia की मदद उन टॉपिक पर जो टॉपिक आपको कहीं मिल नहीं रहा है…
- VISION IAS; IAS PREPARATION APPROACH FOR (shreeumsa.com)