Problems जीवन में बहुत बार होती नहीं है हम create कर देते हैं.. आप और हम बहुधा interview में 👎 विफल हो जाते हैं क्योंकि हम सवाल को सही समझ ही नहीं पाते हैं और to the point बात कह और सुन नहीं पाते हैं.. पूछा आपसे की आप किसी मित्र के घर गए और वहाँ उसकी बहिन स्नान कर रही है और बाथरूम खुला है.. आप क्या करेंगे.. आप एक दम चुप.. अरे मेरे भाई! छोटी बच्ची है दो साल की ..गोद में उठा लूँगा अपनी बहन को.. यही अपने जीवन के कपाट हैं जो हम खोलते नहीं हैं..सही सुनना समझना और देखना बहुत जरूरी है.नाना पाटेकर की एक फिल्म में मधु इंटरव्यू देने जाती है IAS के interview में board का एक मेंबर कहता है की मैं आपको आज मेरे साथ अकेले रहने को कहूँ तो आप क्या करेंगी..मधु कहती है की एक बेटी को बाप के साथ कहीं भी किसी भी जगह रहने में कोई दिक़्क़त नहीं है..मेरा एक परम मित्र है जो हर समय मेरी insult करता है पर मुझे बहुत like करता है मुझे बहुत सी practical बातें बताता है.. वो कहता है की तेरे से कोई सवाल तो यह पूछ रहा है की what is your name? तुम अपने जमीन जायदाद धन दौलत पुरखों के किस्से और वैभव के सारे चोंचले सुनाते हो.. Ans सिर्फ इतना है की my name is abc…. बाकि सब बकवास है… हम बकवास पर ज्यादा भागते हैं और ताउम्र काम की बातें कम करते हैं.. खैर एक समय की बात है एक राजा ने एक भव्य महल बनाया और उस महल की विशेषता यह की maths यानी गणित के दो जटिल फोर्मूलों से ही खुलता था.. राजा ने घोषणा करवायी की जो गणितज्ञ इन फोर्मूलों से महल के दरवाजे खोल देगा उनको मुँह माँगा ईनाम दिया जायेगा.. एक से बढ़कर गणितज्ञ आये और फॉर्मूले को समझने की कोशिश की मगर सब विफल हो गए..अंत में एक गरीब किसान आता है दरबार में और वह कहता है की मुझे कोशिश करके देखने दो.. थोड़ी ही देर में महल का दरवाजा वो खोल देता है.. राजा पूछता है की बड़े बड़े गणितज्ञ यह दरवाजा खोल नहीं पाते हैं.. How u get success.. किसान कहता है की मैने थोड़ी देर योग किया और चित्त को स्थिर किया.. मुझे लगा की इन दो फोर्मूलों को बाद में देखेंगे.. पहले यूँ ही दरवाजा खोलकर देखूँ तो सही.. मैने दरवाजा खोला.. साधारण दरवाजे की तरह ही.. मुझे जरूरत ही नहीं पड़ी आपके फोर्मूलों तक जाने की…. दोस्तों! यही हमारी life है.. हम फालतू के सवाल में उलझे रहते हैं जबकि हमें उनको फोर्मूलों की तरह जानने की जरूरत ही नहीं पड़ती है..success, life, motivation, motivational quotes, positive thought, inspiration, inspiration story, success story वो फॉर्मूले हैं जिनकी जरूरत हमे रोज़ पड़ती है पर किसान की तरह हमें भी देखना है की इन फोर्मूलों का कब कैसे करना है..हम ताउम्र मंत्रीजी, कलेक्टर साब, SP साब, MLA साब जैसे फोर्मूलों में उलझे रहते हैं जबकि अधिकतर बार हमें इन फोर्मूलों तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती..जीवन में उलझो मत. भरोसा भगवान पर और ख़ुद पर करो.. जीवन में ज्यादातर मामलों में हमें फोर्मूलों की जरूरत नहीं होती है.. Life तो बड़ी सरल है पर हमने बहुत उलझा दिया है.. जीवन की ज्यादातर प्रॉब्लम हमनें बना रखी है.. है नहीं.. बस सवाल इतना सा है की life क्या है? किसान कहता है मुझे खेत जाना है.. Hard वर्क करना है.. .इतना पसीना बहाना है की बिछोना मिलते ही एक पल में नींद आ जाए.बस यही जीवन है… किसी और के लिए जीवन अलग है.. उसे तो वो फॉर्मूले चाहिए जिससे सफलता के शिखर पर जा सके..और जहाँ फॉर्मूला है वहाँ…………

3 thoughts on “Problmes लाइफ में होती नहीं है”
बहुत शानदार
Pingback: Money and Money Earnings - The story about human nature
Pingback: चाणक्य नीति की इन बातों से आप जीवन को एक नया आयाम दे सकते हो