कबीर कुवाँ एक है पानी भरत अनेक
बर्तन सबके अलग है पानी सबमें एक
2 Moral stories in hindi …यह संसार भी अजीब है.. सब कहते हैं की अहंकार बड़ों को है पर मेरा मानना है की हम सबमे अहंकार भरा पड़ा है.. विरले ही है जो इससे अछूते हैं.. प्रभुता पायी कौन मद नाहीं…. ग़रीब का अहंकार है तो गलत है पर उसका अहंकार किसी का इतना बुरा नहीं कर सकता जितना किसी पद पर बैठे किसी आदमी का अहंकार… आप तो जानते ही हैं की श्री राम जी ने कहा की रावण को मैंने नहीं उसके मैं ने मारा है.आज बात होगी सिर्फ उन पागल और अहंकार में डूबे लोगों की जो मेरी नज़र में मानसिक बीमार है.. उनसे नफ़रत की बजाय उनका ईलाज करवाना ज़रूरी है…

मिठ्ठा लाल जी मेहता की बात याद आती है
2 Moral stories in hindi …Chief सेक्रेटरी मिठ्ठा लाल मेहता से एक interview में पूछा गया की आप को अहंकार नहीं है.. आप बहुत सहज हैं.. आप राजस्थान के सबसे बड़े अफसर हैं.. आप मीटिंग में अफसरों वाले नखरे नहीं करते.. मेहता जी ने जो जवाब दिया उसका हर अफसर को पालन करना चाहिए… मेहता जी ने कहा की जनता के नौकर हैं.. वेतन भी उनकी मेहनत और टैक्स से मिलता है.. काम करना है.. काम में किसका अहंकार.. एक से एक अफसर आये आज उनका वजूद ही नहीं है.. कितने आये और चले गए.. बस आप अपना काम करो और दूसरों को भी कहो की जनता का राज है और अहंकार तो दूर एक दिन ऐसा आयेगा जब जनता सारे बाल उखाड़ देगी….
दोस्तों यह अहंकार सबसे बड़ा कारण है हमारे पतन का.. किस बात का अहंकार है हमें… कोरोना ने बहुत कुछ सीखा दिया है.. कबीर जी कहते हैं की पानी का बुलबुला हैं और बातें हमारी बड़ी बड़ी.. हम ख़ुद से बड़े के सामने तो नत मस्तक हैं और ख़ुद से छोटे के तो बैरी ही पड़े हैं..

किस किस को अहंकार है और किस किस बात का है?
2 Moral stories in hindi………Mr. A को अहंकार है की वो बहुत ही ज्ञानवान है… वो भूल जाता है की न्यूटन ने कहा है की मैं सिर्फ इतना जानता हूँ की अनंत ज्ञान की दुनिया में, मैं कुछ नहीं जानता हूँ… बहुत जन्म लेने होंगे तभी कुछ जान पाऊँगा..
Mr. B को अहंकार है की उसके पास बहुत पैसा है..उसको रतन टाटा का interview जरूर पढ़ना चाहिए.. इतना विनम्र और सुलझा इंसान की आज तक business में कोई दुश्मन नहीं… अहंकार छू कर भी नहीं गया और सिद्धांतों के इतने पक्के की गलत सिफारिश स्वीकार नहीं..एक कैबिनेट मंत्री ने सिफारिश की तो मंत्री तक को चुप कर दिया..
Mr. C को अहंकार है की वो बहुत ही पावरफुल है..सत्ता का नशा है उसको..वो USA, UK, जापान और भारत हर जगह है..सत्ता corrupt करती है पर पूर्ण सत्ता पूर्ण भ्र्ष्ट करती है..राजस्थान के एक पूर्व CM कहते थे की यह bureacracy नहीं है वरन यह बूरो करसी है..यानि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो हर देश में सरकारी तंत्र ने अहंकार के कारण बहुत ही बुरा किया है..USA,UK,चीन हो या जापान या भारत सत्ता के अहंकार ने मालूम नहीं कितने घर उजाड़े हैं..अब इसीलिए सरकार कह रही है की अब ego विगो छोड़ो और नौकर हो जनता के और नौकर बन कर काम करो..अब यह सत्ता का अहंकार भी चलने वाला नहीं है..एक कवि कहते हैं की;
समाजवाद री आँधी आसी, ए घमंडी सब रुल जासी
सत्ता के नशे में किसी भी गरीब का बुरा करने वाला कोई भी नेता अफसर हो और किसी भी देश में हो.. अब उनका अहंकार कोई सह नहीं पायेगा.. अब जनता बोलेगी और यह सुनेंगे.. इंकलाब की आँधी है.. जनता बहुत जागरूक हो रही है और अब भूल जावो और सुधर जावो हुकूमत और हुकमरान…
बड़े अहंकार तो पैसा, ज्ञान और पद का ही है बाकि तो छोटे छोटे अहंकार है और उसके नुकसान भी छोटे छोटे हैं..
ज्यादा का नहीं कहता बस हम अपना अहंकार खत्म कर दें या कम कर दें.. अहंकार ज्यादा किसी का भी नहीं चलता है चाहे रावण हो या कंश या कोई तानाशाह..
अगर आप का छोटा सा व्यापार है और स्टाफ को अहंकार दिखाते हो तो आज से छोड़ दें.. सरकारी अफसर हैं और उपर के अफसरों ने आपको डांट पिलाई है तो उसका बदला subordinate से अहंकार करके कसर पूरी मत करना..
हम सबका कुँवा एक ही है पानी अलग अलग हैं.. आज से बस कोशिश करो की अहंकार त्याग दो… अगर आप ज्ञान, पद और पैसा के अहंकार तले दबे हैं तो समझ लें की बद् दुआ के ढ़ेर पर बैठे हैं… आप के अहंकार के कारण हो सकता है की कोई बोल नहीं पाया है पर दिल से कोई गरीब हो सकता है की पिसा हो और उसका कलेजा जला हो.. हो सकता है की आपके अहंकार ने किसी का कुछ ना बिगाड़ा हो मगर कहते हैं की जो बड़े बोल बोलता है , ईश्वर उसका हिसाब रखता है और एक दिन बड़े बोल वाला आदमी बहुत पछताता है…

2 Moral stories in hindi ..कुछ लोग कहते हैं की हमारे तो खून में ही अहंकार है.. आप उनसे जरूर पूछना की यह अहंकार छोटेमोटे लोगों पर ही क्यों दिखाते हो… कभी आपने सुना की किसी बड़े ऑफिसर को छोटे ऑफिसर ने अहंकार दिखाया हो या छूट भैया नेता ने किसी मंत्रीजी को अहंकार दिखाया हो या थानेदार साहेब ने SP साहेब पर अहंकार दिखाया हो.. अहंकार की जड़ें बहुत कमजोर है और यह बहुत सोच समझकर अपना अंदाज दिखाता है… आप पर कोई अहंकारवश कोई अपना रुतबा दिखाना चाहे तो आप बेचारे को बद दुआ मत देना और सोच लेना की बेचारा मानसिक रूप से बीमार है… ईलाज चलेगा या ईश्वर की कोई कैंची चलेगी तो देर सवेर सही हो जायेगा…
you may read more article on this topics https://ahajindagi.com/
2 thoughts on “2 Moral stories in hindi”
Thanks sir it is very informative and useful in our life . I will try to follow it
thanks so much