Money जीवन का आधार है.. कौटिल्य कहते हैं की जीवन के सारे पक्ष money से संचालित होते हैं इसलिए चाहे राजा हो या प्रजा money बिना कोई काम नहीं होता.. खैर एक समय की बात है एक सेठ जी का निधन हो गया.. सेठानी और एकमात्र लड़के पर तो गमों का पहाड़ टूट पड़ा.. परिवार कुछ ही दिनों में संकट में आ गया. आमदनी रही नहीं और घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया. सेठानी ने अपने बेटे से कहा की अब सोचो how to earn money.. तुम यह हीरों का हार ले जावो और इसे अपने रिश्तेदार है अंकित जी उनको बेच आवो.. वो जो money मिलेगी उससे अपना business प्रारंभ करो.. लड़का अपने रिश्तेदार अंकित जी जौहरी के पास जाता है और हीरे का हार देता है.. जौहरी हार देखकर थोड़ा चुप रहता है.. फिर कहता है की बेटा! अभी हीरों के वाजिब भाव नहीं मिलेंगे.. हम थोड़ा इंतजार करेंगे ताकि हमें अच्छा भाव मिल सके.. तुम मेरे यहाँ हीरे का काम करना सीख लो ताकि तुम्हे कुछ money मिलता रहेगा और तुम अच्छे हीरों के कारीगर भी मेरी देख रेख में बन जावोगे.. सेठ के लड़के ने दिल से मेहनत की और हीरों का पारखी बन गया.. एक दिन जौहरी ने कहा की बेटा! अब तुम वो हीरों का हार लेकर आ जावो.. वो लड़का जाता है और सेठानी उसको हार देती है.. पर यह क्या? लड़के ने हार देखते ही जौहरी की दुकान की ओर दौड़ा.. जौहरी से कहा की आपको पता था की हीरों का हार नकली है.. यह बात तो आप उसी time कह सकते थे.. तीन साल बाद क्यों कहा… जौहरी बोला की बेटा! उस समय तेरा वक्त बुरा चल रहा था.. मैं अगर कहता की हीरों का हार नकली है तो तुमको लगता की पागल बना रहें हैं.. तुम्हारा विश्वास उठ जाता.. मैंने तुमको काम करने को कहा.. अब तुम ख़ुद हीरों के पारखी हो.. तुम ख़ुद हर बात समझ सकते हो.. दोस्तों! हमारा जीवन जब कभी किसी आर्थिक संकट से गुजर रहा होता है तब कई बार जिससे उम्मीद कर रहे होते हैं वो money उधार देने से मना कर देता है.. हम भावुक हो जाते हैं.. एक इस story in Hindi से यह शिक्षा मिलती है की किसी की money से सहायता नहीं कर सकते वहाँ हमें किसी और रूप में सहायता कर देनी चाहिए.. Dear friend इस www.shreeumsa. Com को बहुत प्रेम मिल रहा है वो हमारे लिए हर money से ऊपर है… यह आप website पर सौवीं प्रस्तुति हैं.. आप सब शतायु हों.. तन मन धन हर तरीके से खुश रहें.. पॉजिटिव सोच रखें.. जितना संभव हो किसी भी तरीके को गंदगी से दूर रहें…. बहुत बहुत आभार…

3 thoughts on “Money के लिए मना”
बहुत सुन्दर
thanks ji
Pingback: Problmes लाइफ में होती नहीं है - ShreeUMSA.com