आपने Monday morning quotes कहते कहते बचपन में झूले बहुत खाये होंगे और एक बात नोट भी करी होगी कि आपका झूला जितना पीछे जाता था उसी अनुपात में आप आगे बढ़ें होंगे.. यही Monday morning motivation और Monday spritual quotes है और यही आपने best Monday morning motivation में पढ़ा होगा.dear Monday quotes में Life के blue monday quotes की जब बात होती है तब मुझे western thinker लाबनितज की एक moral story और philosophy याद आती है जिसमें वह जीवन की तुलना आर्केस्ट्रा से करता है और समझाता है की cordination हो तो ऐसा.. एक साथ सब और सब के साथ एक.. Life के बारे में ऐसी ही बात श्री कृष्ण जी कहते हैं.. श्री कृष्ण भगवान कहते हैं की जीवन को बाँसुरी सा मानो.. बाँसुरी बहुत कुछ सिखाती है.. बाँसुरी में बहुत से छेद होते हैं मगर बाँसुरी कभी भी गाँठ नहीं रखती.. Monday morning spritual quotes का भी सार है हमें भी कभी किसी के प्रति गाँठ नहीं नहीं रखनी चाहिए.दूसरी बात बांसुरी हर समय नहीं बजती है.. आप और हम बेमतलब बोलते और टीन की तरह बजते रहते हैं.. बाँसुरी मिठास का दूसरा नाम है.. सिर्फ अपने कर्म में रत बाँसुरी हमें बहुत कुछ बातें life के बारें में सिखाती है.. बाँसुरी शान्ति, सुकून और प्रेम का नाम है.. श्री कृष्ण जब प्रेम में मगन रहे तब बाँसुरी हरदम उनके लय ताल और हर अंग में रही.. यही कृष्ण जी जब युद्ध में सारथी बने तब बाँसुरी को सुदर्शन चक्र ने पीछे छोड़ दिया.. बहुत मिस किया बाँसुरी को भगवान ने.. जब आपको जीवन, सहज ,सरल और प्रेममय जीना है तो बाँसुरी सा जियो.. कुछ अलग चाहिए तो अलग बात है.. एक बार एक सेठानी के घर एक भिखारी भीख माँगने बाहर खड़ा है.. वह बाँसुरी बजा रहा है.. लगातार बजा रहा है.. इतने में सेठ जी आते हैं और कहते हैं की भिखारी खड़ा है काफी देर से उसको जल्दी से भीख दे दो.. सेठानी कहती है की इस भिखारी की बाँसुरी ने तो मेरा मन मोह लिया.. मेरा मन कर रहा है इसकी बाँसुरी को सुनती रहूँ.. इसलिए जानबूजकर देर कर रही हूँ ताकि कुछ और मिठास कानों को मिलती रहे.. दोस्तों! यही हमारा जीवन है.. हम भिखारी है. सेठ है हमारी अंदर की बहुत सारी नेकी व अच्छाई…सेठानी है जगदंबा यानी पार्वती जी यानी ईश्वर है जो हमारी लय और तान और सुनना चाहता है… Life की लय ताल और संगीत ईश्वर को बहुत पसंद है..इससे अच्छा inspirarional quotes to start the week का marvelous monday quotes और Monday morning quotes for funny lifeया monday motivationऔर motivational story क्या और क्यों चाहिए? Monday Motivation quotes और Monday morning आपको बाकि दिन जोश से भर देगा..
एक और Monday morning का ऐसा प्रसँग बताता हूँ की सारा सप्ताह haapy morning फील करते ही रह जावोगे.. एक बार एक Monday good morning मैं श्री कृष्ण जी एक भक्त के सामने प्रगट होते हैं और कृष्ण कहते हैं तुझे आराधना करनी नहीं आती.. पचीस सालों से बेतरिब और बेसलीके से पूजा किये जा रहा है.. बंद कर यह पूजा.. भगवान मन ही मन मुस्कुराते नाटक करते हुवे बोले जा रहे थे.. लेकिन वह भगत तो नाचे जा रहा था और बाँसुरी बजाते हुए अपनी धुन में कुछ गा रहा था.. कृष्ण बोले की अरे नादान तूँ नाच रहा है.. मैं तो नाराज़ हूँ तुझसे पिछले पच्चीस सालों से.. वह बोला प्रभु मेरा भाग्य देखो की आप पच्चीस वर्षों से मेरी आराधना देख रहे हो.. मुझे और क्या चाहिए.. यह है Monday morning.
Inspirational stories जो आपको जीवन के सारे भेद बता दे
जो शराब को माप कर दे पैमानों में …. वो मेरी फिल्म में खाक फाइनेंस करेगा??
5 thoughts on “जीवन का झूला आज जितना पीछे हैं आप उतना ही आगे जायेंगे”
बहुत ही motivational quotes
Pingback: Insurance policy for life - ShreeUMSA.com
Pingback: positive thoughts and motivational story is a booster
Pingback: inspirational stories that change your vision and success
Pingback: story hindi that tell us avoid negative thoughts people