Govinda biography IN HINDI…….21.12.1963 को जन्मे गोविंदा आहूजा एक लोकप्रिय भारतीय फिल्म कॉमेडियन, अभिनेता और पूर्व राजनेता हैं जिनको हिंदी फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए जाना जाता है..गोविंदा वर्ष 2004-2009 तक लोक सभा सदस्य रहे..बीबीसी न्यूज ऑनलाइन पोल ने उन्हें 1999 में स्क्रीन या स्टेज पर 10 वें सबसे बड़े स्टार के रूप में वोट दिया..उन्होंने अपनी बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री पूरी की..उन्होंने एक उर्वरक विज्ञापन में काम किया और एक ऑल्विन विज्ञापन में भी..उन्होंने ‘तन-बदन’ में मुख्य भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की…फिल्म का निर्देशन उनके चाचा आनंद ने किया था..उनकी अगली फिल्में लव 86 और इल्ज़ाम बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहीं..उन्हें विभिन्न फिल्मों जैसे दरिया दिल, खुद्दगर्ज, घर घर की कहानी और मरते दम तक, हत्या , जंगबाज़ और जीते हैं शान के लिए कास्ट किया गया जो सुपर हिट रही..
उन्होंने खुद को एक हास्य अभिनेता के रूप में स्थापित किया..वह 1980 की फिल्मों में एक एक्शन हीरो के रूप में विकसित हुए और फिर कॉमेडी और रोमांस की नयी शैली में चले गए..गोविंदा ने कुछ अवधि तक बुरा दौर गुजारा और लगातार अपनी फिल्मों में असफलताओं का सामना किया और कड़वे घूँट पीने पड़े….उन्होंने फिर से शुरुआत की और नयी पारी में आंखें, कुली नंबर 1 ,राजा बाबू ,शोला और शबनम,हीरो नंबर 1, हसीना मान जायेगी, साजन चले ससुराल, बड़े मियाँ छोटे मियां, अनाड़ी नंबर 1 जैसी कई सुपर हिट फिल्में दीं..उन्होंने 2000 में फिल्म ‘हद कर दी आप’ में 6 रोल किये….l पार्टनर और भागमभाग भी सफल रही..
गोविंदा ने टीवी पर भी काम किया है.. जीना इसी का नाम है ’के एक एपिसोड में चित्रित किया गया था..वह सोनी टीवी पर लोकप्रिय गेम शो जीतो छप्पर फाड़ के ’के होस्ट थे. शेखर सुमन के देर रात के टॉक शो ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ में SAB टीवी पर देखा गया था..Rendezvous with Simi Garewal ” में उन्हें उनकी पत्नी सुनीता के साथ दिखाया गया था..वह 2013 में आये कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ’में दिखाई दिए..अभी कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक के साथ रिश्ते अच्छे नहीं होने का पता लगने के कारण उनके चाहने वाले आश्चर्य में है…गोविंदा को डांस पर आधारित रियलिटी शो Mom डांस इंडिया, डांस सुपर मॉम सीजन 2’ को जनता ने देखा और गोविंदा छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने लगे नये रूप में…
Govinda failure… govinda biography in hindi
गोविंदा उम्दा एक्टर है… गोविंदा आज किनारे कर दिये गए हैं.. Bollywood के करीबी बताते हैं कि इन कारणों से गोविंदा पीछे रह गए… लेट लतीफी, फिटनेस पर ध्यान नहीं देना, डेविड धवन से विवाद, फिल्म इंडस्ट्री का ग्रुप वाद, सलमान खान से विवाद और नये अभिनेता जैसे रितिक रोशन, रणवीर कपूर
Govinda movie list ,,,,,,govinda biography in hindi
- 1986 – लव 86
- 1986 – इलज़ाम
- 1986 – तन बदन
- 1986 – सदा सुहागन
- 1986 – ड्यूटी
- 1987 - दादागिरी
- 1987 – प्यार करके देखो
- 1987 – मेरा लहू
- 1987 – मरते दम तक
- 1987 – खुदगर्ज़
- 1987 – सिंदूर
- 1988 – शिव शक्ती
- 1988 – दरिया दिल
- 1988 – घर में राम गली में श्याम
- 1988 – प्यार मोहब्बत
- 1988 – हत्या
- 1988 – घर घर की कहानी
- 1988 – तोहफा मोहब्बत का
- 1988 – जीते है शान से
- 1988 – हलाल की कमाई
- 1988 – पाप को जला कर राख कर दूँगा
- 1988 – मेरा ईमान
- 1989 – सच्चाई की ताकत
- 1989 – दोस्त गरीबों का
- 1989 – दो कैदी
- 1989 – आसमान से ऊँचा
- 1989 – फर्ज़ की जंग
- 1989 – गैर कानूनी
- 1989 – बिल्लू बादशाह
- 1989 – जैसी करनी वैसी भरनी
- 1989 – ताकतवर
- 1989 – जंगबाज़
- 1989 – घराना
- 1989 – जेंटलमैन
- 1989 – पाप का अंत
- 1989 – आखिरी बाज़ी
- 1990 – महासंग्राम
- 1990 – तकदीर का तमाशा
- 1990 – आवारगी
- 1990 – नया खून
- 1990 – इज़्ज़तदार
- 1990 – स्वर्ग
- 1990 – काली गंगा
- 1990 – अपमान की आग
- 1990 – पाप के दुश्मन
- 1991 – हम
- 1991 – कर्ज़ चुकाना है
- 1991 – कौन करे कुर्बानी
- 1991 – भाभी
- 1991 – रईसजादे
- 1992 – शोला और शबनम
- 1992 – जान से प्यारा
- 1992 – राधा का संगम
- 1992 – ज़ुल्म की अदालत
- 1992 – नाच गोविंदा नाच
- 1992 – बाज
- 1993 – आँखें
- 1993 – प्रतीक्षा
- 1993 – मुकाबला
- 1993 – ज़ख्मों का हिसाब
- 1993 – आदमी खिलौना है
- 1993 – भाग्यवान
- 1993 – तेरी पायल मेरे गीत
- 1994 – राजा बाबू
- 1994 – दुलारा
- 1994 – प्रेम शक्ति
- 1994 – खुद्दार
- 1994 – इक्का राजा रानी
- 1994 – आग
- 1994 – ब्रह्मा
- 1994 – बेटा हो तो ऐसा
- 1994 – अंदाज़ अपना अपना
- 1995 – आंदोलन
- 1995 – हथकड़ी
- 1995 – किस्मत
- 1995 – कुली नं॰ 1
- 1995 – रॉक डांसर
- 1995 – गैम्बलर
- 1996 – अपने दम पर
- 1996 – साजन चले ससुराल
- 1996 – माहीर
- 1996 – जोरदार
- 1996 – छोटे सरकार
- 1997 – हीरो नं॰ 1
- 1997 – अग्निचक्र
- 1997 – बनारसी बाबू
- 1997 – दो आँखें बारह हाथ
- 1997 - लोहा
- 1997 – दीवाना मस्ताना
- 1997 – नसीब
- 1998 – आंटी नम्बर 1
- 1998 – अचानक
- 1998 – दूल्हे राजा
- 1998 – महाराजा
- 1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ
- 1998 – परदेसी बाबू
- 1999 – अनारी नंबर 1
- 1999 – राजाजी
- 1999 – हसीना मान जायेगी
- 1999 – हम तुम पे मरते हैं
- 2000 – हद कर दी आपने
- 2000 – जोरू का गुलाम
- 2000 – कुंवारा
- 2000 – शिकारी
- 2000 – जिस देश में गंगा रहता है
- 2000 – बेटी नंबर 1
- 2001 – सेंसर
- 2001 – जोड़ी नम्बर वन
- 2001 – अलबेला
- 2001 – दिल ने फिर याद किया
- 2001 – क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
- 2001 – आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
- 2002 – प्यार दीवाना होता है
- 2002 – अँखियों से गोली मारे
- 2002 – वह तेरा क्या कहना
- 2002 – चलो इश्क़ लड़ाएं
- 2003 – एक और एक ग्यारह
- 2003 – राजा भैया
- 2005 – खुल्लम खुल्ला प्यार करें
- 2005 – सुख
- 2006 – सैंडविच
- 2006 – भागम भाग
- 2007 – सलाम-ए-इश्क़
- 2007 – जहाँ जायेगा हमें पायेगा
- 2007 – पार्टनर
- 2007 – ओम शांति ओम
- 2008 – हम से है जहान
- 2008 – मनी है तो हनी है
- 2009 – चल चला चल
- 2009 – लाइफ पार्टनर
- 2009 – वांटेड
- 2009 – डु नोट डिस्टर्ब
- 2010 - रावण
- 2011 – नोटी @ 40
- 2011 – दिल्ली सफारी
- 2011 – लूट
- 2013 – दीवाना में दीवाना
- 2013 – समाधि
- 2014 – होलीडे
- 2014 – किल दिल
- 2014 – हैपी एंडिंग
- 2015 – हे ब्रो
- 2017 – आ गया हीरो
- 2018 – भगवान के लिए मुझे छोड़ दो
- 2018 – फ्राइडे
- 2019 – रंगीला राजा
Govinda family
Govinda का जन्म गायिका-अभिनेत्री निर्मला देवी और अभिनेता अरुण कुमार आहूजा परिवार में हुआ ..गोविंदा के 5 भाई-बहन हैं और वह उनमें से सबसे छोटे है…उन्हें एक घरेलू नाम Chi ची ची ’के साथ बुलाया गया और यहां तक कि उन्हें चीची भैया’ के नाम से भी जाना जाता है..कीर्ति कुमार उनके भाई और निर्माता, अभिनेता और निर्देशक हैं जिनकी गोविंदा ने बड़ी मदद की और मनोबल बढ़ाया…गोविंदा एक बहन कामैनी खन्ना है जो गोविंदा की तरह हरफनमौला है….आनंद सिंह उनके मामा हैं जो उनकी पत्नी सुनीता के बहनोई भी हैं..
गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी की और उनके 2 बच्चे हैं जिनमें बेटा यशवर्धन और एक बेटी टीना आहूजा शामिल हैं …रागिनी खन्ना, विनय आनंद, आर्यन, कृष्णा अभिषेक, अर्जुन सिंह, अमित खन्ना, जन्मेंद्र कुमार आहूजा, और आरती सिंह सहित मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले करीबी है..
Govinda award.. govinda biography in hindi
अपने फिल्मी करियर के दौरान govinda ने फिल्मों से सम्बन्धित कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं…गोविंदा को चार बाद जी सिने अवार्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड और एक बार फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है…
Govinda क्या पसंद करते हैं?
गोविंदा का पसंदीदा भोजन मूंग दाल, खिचड़ी और भिंडी है….अभिनेता सलमान खान उनके favourite है और अभिनेत्रि प्रियंका चोपड़ा पसंदीदा actress है और फिल्म बर्फी उनको बहुत पसंद है..
पसंदीदा रेस्टोरेंट Just Around The Corner (मुंबई) और Ming Yang (मुंबई) है.
गोविंदा के बारे में कुछ बातें Govinda biography
गोविंदा मतलब फुल एंटरटेनमेंट
Fact about govinda….govinda biography in hindi
- 1….गोविंदा शराब पीते हैं… 1947 में, भारत- पाकिस्तान विभाजन के बाद उनके पिता पाकिस्तान के गुजरांवाला क्षेत्र से पंजाब में आए…उनकी माँ नज़ीम मुस्लिम समुदाय से थीं, विवाह के उपरांत हिन्दू धर्म में परिवर्तन से उनका नाम निर्मला देवी रखा ..
Fact about govinda,,
- 2….एक बार गोविंदा को ताज होटल में प्रबंधक की नौकरी के लिए मना कर दिया गया था.क्योंकि English का कम ज्ञान था.. … गोविंदा ने अपनी पहली फिल्म इल्जाम में, नृत्य के साथ “आई एम ए स्ट्रीट डांसर” गीत भी गाया था..
3 गोविंदा के प्रिय एक्टर धर्मेन्द्र हैं..गोविंदा बताते हैं कि जब पत्नी गर्भवती थी तब गोविंदा ने पत्नी को धर्मेन्द्र की फोटो पास में ही रखने को दिया था ताकि होने वाली संतान धर्मेन्द्र की तरह खूबसूरत हो.. 4. अपने करियर में गोविंदा ने डबल रोल के अलावा फिल्म हद कर दी आपने में 6 रोल निभाए.. 5 गोविंदा की कई फिल्मों के टाइटल में नंबर वन होने के कारण उनका उपनाम नंबर 1 पड़ गया… 6…गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरूण आहुजा है। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य रह चुके हैं..7 गोविंदा अक्सर सेट पर लेट आते थे और इसके कारण कई निर्माता-निर्देशक उनसे परेशान रहे और इसकी कीमत भी गोविंदा को चुकानी पड़ी..
8..अपने राजनीति में करियर के दौरान गोविंदा ने कहा कि उनका चुनाव प्रवास, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर है पर बारिश में लोगोँ के नुकसान पर मतदाता की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी.. अपने लोक सभा सांसद के तौर पर 10 महिनों के दौरान गोविंदा ने सांसद राशि का विकास कार्यो के लिए कोई भी उपयोग नहीं किया और मीडिया में इस बात के उछल जाने के बाद उन्होंने इस राशि का इस्तेमाल प्रारंभ किया और उनको आलोचना का सामना करना पड़ा.. 9.. डेविड धवन के साथ गोविंदा ने कई सफल फिल्में दी है और 😍💓 Luck बने क्योंकि डेविड-गोविंदा की जोड़ी एक तरह से फिल्म की सफलता की गारंटी थी पर बाद में यह जोड़ी टूट गयी.. 10.गोविंदा ने कई कलाकारों के साथ बार बार काम किया है जिसमें आउ फेम शक्ति कपूर के साथ उन्होंने 42 फिल्में की हैं और शानदार ट्यूनिंग थी और गोविंदा के खास कादर खान के साथ वह 41 फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसको फिल्म lover नए बहुत पसंद किया…शक्ति कपूर, गोविंदा और कादर खान एक साथ 22 फिल्में कर चुके हैं और इस टीकड़ कमाल का मतलब फिल्म सुपर हिट…
11..नीलम, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ गोविंदा ने दस दस फिल्में की हैं जोड़ी बहुत पसंद की गयी.. 12..सांसद के तौर पर गोविंदा को काफी आलोचना झेलनी पड़ी जब गोविंदा पर आरोप लगे कि वह अपने चुनाव लोगों से मिलते नहीं और उनकी समस्याओं की उपेक्षा करते हैं.. जुलाई 2005 की बारिश के दौरान जिसमें 450 लोगों की जान चली गई थी तब जनता बहुत नाराज हो गयी थी.. 13 गोविंदा ने खुले तौर पर शक्ति कपूर का एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद समर्थन किया और डांस बार पर बैन लगाने का विरोध किया.. 14.फिल्म खुद्दार की शूटिंग के लिए जाते समय गोविंदा मरते मरते बचे क्योंकि उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई और उनके सिर पर गहरी चोट लगने और खून बहने के बावजूद गोविंदा ने शूटिंग रद्द नहीं की…. 15…गोविंदा ने एक दर्शक संतोष राय को फिल्म मनी है तो हनी है के सेट पर चांटा मार दिया था…संतोष फिल्म की क्रू में शामिल लड़कियों से बदतमीजी कर रहा था और गोविंदा द्वारा बहुत प्रार्थना करने और समझाने के बाद भी वहां से नहीं गया तब गोविंदा ने चांटा मारा तब संतोष राय ने चांटे को लेकर एक केस मुंबई हाई कोर्ट में लगाया जिसे रिजेक्ट कर दिया गया और बाद में यह केस सुप्रीम कोर्ट में भी दायर किया गया और 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा को माफी मांगने को कहा…
Govinda dance style.govinda biography in hindi
गोविंदा ने अपनी नई डांस शैली विकसित की और अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते गए… रवीना , नीलम और करिश्मा कपूर के साथ गोविंदा की जोड़ी खूब जमी और डांसिंग combination बहुत पसंद किया गया..
Net worth
Govinda net worth…. govinda biography in hindi
गोविंदा ने हिट फिल्म देते रहे और एक समय ऐसा था जब producer गोविंदा को मुँहमाँगी रकम देने को राजी रहते थे.. Govinda net worth लगभग 120 करोड़ है….2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार …
Govinda mother
इंटरव्यू दैनिक भाष्कर के अनुसार गोविंदा की मानें तो उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वे एक्टर बनें..हालांकि, पिता का उन्हें बराबर सहयोग मिला..गोविंदा के अनुसार, “मां चाहती थी कि मैं बैंक में जॉब करूं..ये मेरे पापा थे, जिन्होंने मुझे एक्टिंग फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया…उन्होंने मुझे कहा- ‘तुम अच्छा लिख सकते हो, अच्छे दिखते हो, एक्टिंग कर सकते हो, तुम्हे फिल्मों में जाना चाहिए। क्यों जॉब खोज रहे हो..
कुछ समय तक मैं मां को बताए बगैर राजश्री प्रोडक्शन के चक्कर लगाता रहा..यह सोचकर कि शायद कोई काम मिल जाए..फिर एक दिन मैंने मां से रिक्वेस्ट की कि वे मुझे फिल्मों में जाने की परमिशन दे दें। तब उन्होंने परमिशन देने के साथ-साथ मुझसे कहा- ‘नो शराब, नो सिगरेट..यदि तुम ट्राय करना चाहते हो तो करो, लेकिन ये चीजें लाइफ में नहीं आनी चाहिए..
इसके बाद मैं रोशन तनेजा जी के एक्टिंग इंस्टिट्यूट चला गया और मैं लकी था कि उन्होंने मुझसे फीस भी नहीं ली..सरोज खानजी ने मुझे डांस सिखाया, जिसके लिए कुछ चार्ज नहीं किया..फाइटर मास्टर राम ने फाइट सिखाने के लिए कोई फीस नहीं ली..इसका करण सिर्फ इतना था कि वे सभी मेरे काम से प्रभावित थे।”
पाकिस्तान से नाता और govinda father
कम ही लोग जानते होंगे कि गोविंदा का पाकिस्तान से गहरा नाता है..उनके पिता अरुण आहूजा का जन्म गुजरानवाला (अंग्रेजी शासन के दौरान), पाकिस्तान में हुआ था..अरुण जी वहां से मुंबई आ गए और 1940 में महबूब खान की फिल्म ‘औरत’ से बॉलीवुड में एंट्री ली..वे एक सक्सेसफुल एक्टर साबित हुए…कार्टर रोड पर उनका एक खूबसूरत बंगला भी था..गोविंदा की मानें तो एक बार उनके पिता ने एक फिल्म प्रोड्यूस की, जो भारी घाटे में चली गई और फाइनली, उन्हें बंगला बेचकर विरार में शिफ्ट होना पड़ा…
गोविंदा : वक्त हमारा है Govinda film 2020…govinda film2021.. Upcomimg film govinda…govinda biography in hindi
गोविंदा बेहद योग्य अभिनेता है… Commedy की कला के जादूगर है… अनुशासन और मेहनत की और जाते गोविंदा के कदमों से उम्मीद है की upcoming movies govinda हमें गुदगुदायेगी….